श्री नामदेव छीपा समाज का डांडिया रास सम्पन्न

  श्री नामदेव छीपा समाज जिला हितकारिणी समिति (पंजीकृत) जयपुर के तत्वावधान में शनिवार 5 अक्टूबर को एक भव्य डांडिया रास 2019 का आयोजन सांगानेर के जैम पैलेस स्थित धनोपिया गार्डन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भगवती की पूजा अर्चना के साथ किया गया। समिति के अध्यक्ष श्रीराम सोपरा ने बताया कि डांडिया रास कार्यक्रम का आयोजन छीपा समाज की महिलाओं द्वारा किया गया, जिसमे बगरू, बस्सी, सांगानेर, जयपुर पुरानी बस्ती सहित छीपा समाज के लगभग विमलेश 500 से भी अधिक परिवारों के स्त्री-पुरुषों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के लिए गरबा में डांडिया रास प्रतियोगिता व युगल जोड़ों के साथ साथ बच्चों के फैशन शो का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजेताओ को समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया। महामंत्री डॉ, कुलदीप बोल्या ने बताया कि प्रतियोगिता निर्णय के लिए अहमदाबाद से हेमल कांकरवाल, जयपुर से तोरल उदयवाल, बगरू से डिजाइनर प्रियंका मारवाल थी। फैशन शो में आयुष बौल्या, कुमारी मांगी, अश्लेषा, मास्टर मिताष बौल्या, सत्विक, राघव पाण्डे, तोशिका जगरवाल दर्शना सोपरा ने अपनी प्रस्तति दी। समारोह कि मुख्य अतिथि समाजसेवी संतोष भातरा व अध्यक्षता रामकन्या सोपरा ने की। विशिष्ट अतिथि कमला मोदी, कान्ता सांखला, मंजू पाण्डे व मोहनी देवी धनोपिया थी। डांडिया रास कार्यक्रम के आयोजन में सुशीला बौल्या, नीमा छीपा, आशा छीपा व डॉ. रमा पाण्डे ने अपना भरपूर सहयोग किया। समारोह में मंच संचालन रीना जैन व कोरियोग्राफी राहुल ने की। कार्यक्रम के अन्त में विमलेश शुक्ला ने सभी आगन्तुओ का आभार व्यक्त कर धन्यवाद देकर कहा कि अगले साल इस कार्यक्रम को अधिक विशाल रूप में किया जायेगा।